इंदौर, जुलाई 1 -- मध्य प्रदेश के इंदौर-देवास बाईपास रोड का हाल इन दिनों बेहाल है। भयंकर जाम के चलते तीन लोगों की जान भी चली गई है। इसको लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थीं, जिनकी सुनवाई के दौरान एनएचएआई के वकील ने बेतुका बयान दे डाला। वकील ने कहा- लोग निकलते क्यों हैं इतनी जल्दी, जाम तो लगेगा ही।एनएचएआई के वकील ने कहा यह याचिका देवास के एडवोकेट आनंद अधिकारी द्वारा दायर की गई है। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस विनोद कुमार द्विवेदी की बेंच द्वारा की गई। सुनवाई के दौरान एनएचएआई के वकील ने कहा- बगैर काम के लोग निकलते हैं, उन्हें जल्दी रहती है, जाम तो लगेगा ही। यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: इंदौर-देवास हाईवे पर लगा 8KM लंबा जाम, 30 घंटे में तीन लोगों की मौत यह भी पढ़ें- NHAI अधिकारी पर हमला, हिमाचल के मंत्री अ...