नई दिल्ली, मई 9 -- जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग चेयरमैन अरुण धूमल को मैच में 'स्ट्रेटजिक टाइमआउट' के दौरान एहसास हुआ कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच को तुरंत रोकना पड़ेगा। हवाई हमले के सायरन दो पड़ोसी शहरों में बज चुके थे, जिनमें से एक 100 किमी से भी कम दूरी पर था। इस दौरान सुरक्षा चिंताओं से अनजान 25,000 प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे। क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपने 'सबसे चुनौतीपूर्ण दिनों' में से एक पर धूमल को इन 25,000 लोगों की सही तरीके से निकासी की देखरेख करनी थी और यह सुनिश्चित करना था कि परिस्थितियों में बदलाव का असर खिलाड़ियों पर ना पड़े।...