नई दिल्ली, जनवरी 27 -- 2024 के अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत में पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री ने नया मुकाम हासिल किया। इस अवधि में टोयोटा (Toyota) की SUV और MPV बिक्री में 43% की बढ़ोतरी हुई, जो इसे सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बनाती है। SUVs और MPVs की बढ़ती लोकप्रियता ने भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड स्थापित किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 50000 रुपये तक महंगी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानिए वेरिएंट वाइज बढ़ोतरीSUVs और MPVs का दबदबा भारत में पैसेंजर व्हीकल बाजार 4 मिलियन यूनिट के आंकड़े को लगातार दूसरे साल पार करने की ओर अग्रसर है। अप्रैल-दिसंबर 2024 में कुल 31,39,288 यूनिट्स बेची गईं। SUV-MPV सेगमेंट का कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 65% का हिस्सा रहा। 10 साल पहले हैचबैक और सेडान सेगमेंट...