नई दिल्ली, जनवरी 15 -- रेनो इंडिया की न्यू डस्टर का इंतजार सभी को है। कंपनी इस SUV को 26 जनवरी के दिन लॉन्च करेगी। दूसरी तरफ, अपने 2027 इंटरनेशनल गेम प्लान के तहत रेनो एशिया और मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। यूरोप के बाहर 2027 तक कुल 8 नई कारें लॉन्च करने की योजना है। इसमें से एक फिलेंटे भी है। दक्षिण कोरिया में रेनो की बुसान फैसिलिटी में बनने वाली फिलेंटे, ब्रांड की अब तक की सबसे लंबी SUV है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।रेनो फिलेंटे का डिजाइन और एक्सटीरियर CMA प्लेटफॉर्म पर बनी रेनो फिलेंटे का प्रोफाइल आकर्षक और स्पोर्टी है। इसके मुख्य फीचर्स में एक इल्यूमिनेटेड 3D ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स और एक स्कल्पटेड बोनट शामिल हैं। इस SUV में 28-डिग्री के एंगल वाले अनोखे LED DRLs हैं, जो रेनो के लोगो की ज्योमेट्री ...