उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- उत्तरकाशी के धराली गांव के पास आज अचानक बादल फटने की घटना ने सबको दहशत में डाल दिया है। सेना,SDRF,NDRF और स्थानीय पुलिस की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटना से संबंधित वीडियो वाकई रुह कंपा देने वाले हैं। पहाड़ से पानी के साथ आया जलजला जैसे सब खत्म करने को आतुर था। घटना से जुड़ा नया वीडियो सामने आया है,जिसमें लोग भागते या कहें अपनी जान बचाते दिख रहे हैं लेकिन पलभर में आया फ्लैश फ्लड सब अपने साथ बहा ले गया।नया वीडियो कितना भयानक? उत्तरकाशी से आया नया वीडियो किसी को भी अंदर तक हिला देने के लिए काफी है। नए वीडियो में एक पल को सब सामान्य दिखाई देता है। तभी पहाड़ से नीचे तेज गति से पानी का सैलाब आता दिखता है। वहां मौजूद लोग जबतक समझ पाते रौद्र रूप में मलबे के साथ आ रहा ये सैलाब अपने साथ सब बहा ले गया। लोगों को वीडिय...