चंडीगढ़, नवम्बर 26 -- थार पर दिए गए बयान के बाद हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह कानूनी पचडे में फंसते नजर आ रहे हैं। गुरुग्राम के एक थार मालिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और कहा है कि उनके बयान के बाद से लोग मजाक बना रहे हैं। इस वजह से उन्होंने थार चलानी छोड़ दी है। डीजीपी 15 दिन में अपने बयान पर माफ़ी मांगें वर्ना वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानूनी नोटिस में मांग की है कि डीजीपी 15 दिनों के भीतर लिखित में बिना शर्त माफी मांगें और अपना बयान वापस लें।खराब हुई थार मालिकों की छवि गुरुग्राम के सेक्टर-102 निवासी सर्वो मित्र ने लीगल नोटिस में लिखा कि उन्होंने जनवरी 2023 में थार एलएक्स हार्ड टॉप खरीदी थी लेकिन डीजीपी के बयान के बाद मुझे हर जगह ताने सुनने पड़ रहे हैं। 8 नवंबर 2025 को गुरुग्राम दौरे के दौरान डीजीपी ओपी सिंह का थार गाड़ी चलाने वालों पर दि...