बरेली, अक्टूबर 22 -- फरीदपुर। तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। रात भर गोताखोर उसे खोजते रहे, लेकिन पता नहीं चला। अगले दिन एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव तालाब से निकाला। फरीदपुर में बीसलपुर रोड से सटा कई एकड़ का सरकारी तालाब है। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजे फरीदपुर के मोहल्ला परा का 25 वर्षीय विक्की तालाब किनारे टहल रहा था। इस दौरान वह तालाब में घुस गया। लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और तालाब में छलांग लगा दी, इससे वह डूब गया। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया। गोताखोरों ने रात भर युवक को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव निकाला। एसडीआरएफ के प्रभारी आकाश शंकर मिश्रा के मुताबिक शाम करीब चार बजे युवक का शव बीच तालाब से निकाल लिया गया।...