नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बस स्टॉप पर यात्रियों को लंबे समय तक बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो एक-एक घंटे तक यात्रियों को बस नहीं मिल रही है। यह आरोप आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी तैयारी के दिल्ली की सड़कों से दो हजार बसों को हटा दिया। इसके चलते सवारियों को भीषण गर्मी के बीच स्टॉप पर लंबे समय तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की सड़कों से अचानक दो हजार बसों को हटा दिया है। इसके चलते भीषण गर्मी में दिल्लीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक-एक घंटे तक बस स्टॉप पर बसों का इंतजार कर रहे हैं। बस आती भी है तो वह यात्रियों से खचाखच भरी होती है जिसक...