लखनऊ, फरवरी 20 -- यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना नौवां बजट पेश किया। बजट के बहाने मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा पर तंज कसते हुए शेर पढ़ा। सुरेश खुन्ना बोले-लोग यहां ख्वाब दिखाते हैं अक्सर, हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने। विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री खन्ना ने उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में 2025-2026 के बजट अनुमानों पर 34 पेज का अपना बजट भाषण करीब सवा घंटे में पढ़ा। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा प्रदेश में जिस प्रकार अवस्थापना सुविधाओं का चतुर्दिक विकास और आवागमन की सुविधाओं का द्रुत गति से विस्तार हुआ है, वह वर्ष 2017 के पहले (...