नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सितंबर में देश के SUV सेगमेंट में किन कारों का दबदबा देखने को मिला उसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफ दबदबा रहा। दरअसल, टाटा के लिए नेक्सन ने पिछले महीने रिकॉर्ड तोड़ सेल्स दर्ज करते हुए पूरे सेगमेंट को डोमिनेट कर दिया। उसने पिछले कुछ महीनों से लगातार नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली हुंडई क्रेटा को भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। नेक्सन को लगभग 100% की ईयरली ग्रोथ मिली। सितंबर 2024 की तुलना में इसकी बिक्री दोगुना हो गई। नेक्सन को नए GST स्लैब का जबरदस्त फायदा मिला है। चलिए SUV सेगमेंट टॉप-15 मॉडल को देखते हैं। SUV सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो टाटा नेक्सन की सितंबर 2025 में 22,573 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में ये आंकड़ा 11,470 यूनिट का था। यानी इसे 97% की ईयरली ग्रो...