नई दिल्ली, फरवरी 11 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद से सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा से मोहन सिंह बिष्ट तक कई नेताओं को दावेदार बताया जा रहा है। वहीं, किसी महिला या दलित नेता का दांव लगने की भी अटकलें लगाईं जा रही हैं। इस बीच भाजपा के सांसद रवि किशन ने इशारा किया है कि नए मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला होगा। दिल्ली में पूर्वांचली बहुल सीटों पर खूब प्रचार करने वाले अभिनेता और नेता रवि किशन ने न्यूज 24 से बात करते हुए नए सीएम के सवाल पर ऐसी प्रतिक्रिया दी। संसद भवन परिसर में यह पूछे जाने पर कि कौन दिल्ली का नया मुख्यमंत्री होगा, रवि किशन ने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया और कहा, 'कोई अद्भुत होगा, यह भाजपा है, कोई अद्भुत होगा, कोई ऐसा कि लोग ...