भागलपुर, नवम्बर 6 -- बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया मैदान में आयोजित होने वाली चुनावी जनसभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आने का इंतजार कर रहे लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। लोग उत्सुकता से उन्हें सुनने के लिए शाम तक मैदान में डटे रहे। हालांकि, संध्या पांच बजे के बाद, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने मंच से एक निराशाजनक घोषणा की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका, जिसकी वजह से वह सभा को संबोधित करने के लिए नहीं आ पाएंगे। जैसे ही यह घोषणा की गई, मंत्री को सुनने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ निराश होकर मैदान से वापस जाने लगी। इस तरह, तकनीकी समस्या के चलते यह महत्वपूर्ण चुनावी सभा रद्द हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...