अहमदाबाद, दिसम्बर 9 -- जब अहमदाबाद की व्यस्त सड़कों पर 87 और 84 साल की बहनें स्कूटर से निकलती हैं तो लोग उन्हें 'जय-वीरू' कहकर बुलाते हैं। स्कूटर चलाते हुए इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे सड़कों पर बेधड़क अपने स्कूटर पर घूमती हैं और उन्हें 'बाइकर दादियां' उपनाम मिला है। 87 साल की मंदाकिनी शाह और 84 साल की उनकी बहन उषाबेन के लिए उम्र बस एक नंबर है। वे अहमदाबाद की सड़कों पर बेधड़क अपने स्कूटर पर घूमती हैं और उन्हें 'बाइकर दादियां' उपनाम मिला है। मंदाकिनी उर्फ मंदाबेन का अपनी बहन उषाबेन के साथ स्कूटर चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनकी तुलना बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'शोले' में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए किरदारों जय और वीरू से कर रहे हैं। शहर के ट्रैफिक में अपने दोपहिया वाहन पर सूती साड़ियां...