नई दिल्ली, अगस्त 18 -- लोग आवारा कुत्तों के लिए रैली में जाने को तैयार, लेकिन BJP की रैली में नहीं। ये शब्द आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और नेता सौरभ भारद्वाज के हैं। सौरभ ने सवाल करते हुए कहा, छह महीने के शासन में ऐसा क्या हो गया कि प्रधानमंत्री जी की रैली में ले जाने के लिए इनके पास लोग और कार्यकर्ता नहीं हैं। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, लोग आवारा पेट डॉग के लिए एकट्ठे होने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा की रैली में जाने को तैयार नहीं है। पेट डॉग्स के लिए जिन्होंने लोग जुटाए, उन्हें भी सफाई कर्मचारी नहीं जुटाने पड़े, जैसे भाजपा को जुटाने पडे। इस बात का वीडियो 'आप' सांसद संजय सिंह ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ये एक कटुसत्य है। लोग आवारा कुत्तों के लिए रैली में जाने को तैयार हैं लेकिन BJP की रैली में जाने को तैयार नह...