बगहा, अगस्त 11 -- नरकटियागंज,नप्र। बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। इसके लिए नौ जगहों मानव परसी के बिशनपुरवा दुर्गा मंदिर, गोखला के मथुरा विवाह भवन,रखही चम्पापुर के पंचायत सरकार भवन, हार्दितेड़ा के नोनिया टोला स्टेडियम, धूम नगर के हाई स्कूल जमुनिया, सेमरी के साठी हाई स्कूल, सोमगढ़ के प्राथमिक विद्यालय बेलवा सिरिसिया , सुगौली के प्राथमिक विद्यालय मुरली समेत प्लस टू हाई स्कूल नरकटियागंज में कार्यक्रम का आयोजन होना है। एई सुजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चार साठी में चार ब शहर में नौ जगहों पर सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम होना है। शहरी क्षेत्र के जे ई गौतम कुमार साठी जे ई राहुल कुमार सिंह व...