नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेनो स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में सोमवार को गायत्री परिवार दिया टीम ग्रेटर नोएडा द्वारा नव सृजन संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इसमें लोगों से विचार क्रांति, चरित्र निर्माण और व्यसन मुक्ति के साथ राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए का आह्वान किया गया। मुख्य अथिति होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार कथाओं और विचार गोष्ठियों में संख्या बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से मानव के अंदर की मानवता विलुप्त हो रही है। इसके लिए आत्म मंथन और आत्म चिंतन की आवश्यकता है। वहीं, हरिद्वार के एक विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ़ चिन्मय पंड्या ने कहा कि जीवन जीने की समझ का लक्ष्य करना बहुत जरूरी है I कार्यक्रम में सेवानिवृत्त म...