फरीदाबाद, अगस्त 3 -- नूंह। जिला की साइबर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि यह अभियान साइबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे सख्त अभियान का हिस्सा है। दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपी आम नागरिकों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीकों से सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की पहचान की, जो साइबर अपराध में लिप्त था। जांच में यह नंबर आकिल हुसैन निवासी पैमाखेड़ा थाना पुन्हाना का पाया गया। जिसकी लोकेशन ट्रेस कर पुन्हाना-होडल रोड से पकड़ा गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सक्रिय सिम...