गोड्डा, जनवरी 10 -- पोड़ैयाहाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट प्रांगण मे प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्धघाटन विधायक प्रदीप यादव ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं पौधा भेंट किया। इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान मे झारखण्ड सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं चलाया है। जिसका लाभ सीधे जनता को जाना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में सभी विभाग के कर्मी को जागरूक होना पड़ेगा और लगन निष्ठा के साथ स्वास्थ्य कर्मी को गांव गांव जाकर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लोगों को देने की जरूरत है। ताकि लोगों को विश्वास हो जाए की सरकार की योजना स्वास्थ्य संबंधित लाभदायक है।और लोग समय रहते ही बीमार...