नोएडा, जुलाई 3 -- नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने चेन झपटमारी के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गुरुवार को सेक्टर-54 टी प्वाइंट के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल को गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि हाल ही में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने इस मामले में 26 जून को मुठभेड़ के बाद इरशाद को गिरफ्तार किया था। उसी ने पूछताछ में बताया कि उसका दूसरा साथी अंकुर है, जो चेन छीनने में उसके साथ था। पुलिस अंकुर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पुलिस को गुरुवार दोपहर सेक्टर-54 टी प्वाइंट के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने स्कूटी को रुकने का इशारा किया। वह भा...