रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने लोगों से गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि शनिवार को सार्वजनिक स्थान जगतपुरा सिडकुल ढाल पर एक युवक लोगों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर रहा था। शिकायत पर अंगद पुत्र अजीत सिंह निवासी सिडकुल ढाल के पास मुखर्जीनगर थाना ट्रांजिट कैंप मूल निवासी नज़रिया पोस्ट मजहरिया थाना व जिला बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...