कटिहार, दिसम्बर 23 -- मनसाही, एक संवाददाता अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लु बासुकी सोमवार को मनसाही के लहसा गांव पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और समाधान को लेकर पहल करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सीता देवी, समाजसेवी रहमत अली, मो नजरुल, सचिन मुर्मू , निर्मल भगत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...