संभल, जुलाई 14 -- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर रविवार को संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जोनल प्रभारी पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली मुख्यअतिथि रहे। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों से उनके मताधिकार का प्रयोग छीनना चाहती है और एक प्रकार की तानाशाही व्यवस्था देश में लागू करना चाहती है। इसकी शुरुआत बिहार राज्य से की जा रही है। संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी शब्दों को हटाने की तैयारी की जा रही है। संभल में भाई को भाई से लड़ाने की साजिश की जा रही है। ऐसा ही देश के अलग-अलग हिस्सों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी न केवल संभल जिले में बल्कि उत्तर प्रदेश में और फिर जल्दी ही पूरे देश में राहुल गांधी की अगुवाई में अपनी सरकार बनाएगी...