प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष पर मंगलवार को पट्टी नगर में पथ संचलन हुआ। स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन किया। पथ संचलन नगर पंचायत के पक्के तालाब पार्क से शुरू हुई। वहां से सिविल लाइन होते हुए रायपुर रोड, चौक होकर पूरे नगर में भ्रमण के बाद हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ। इसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम में विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के मन में समाज के प्रति, राज्य के प्रति, तिरंगे के प्रति सम्मान होना चाहिए। पथ संचलन में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप की मोती सिंह, ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह पप्पू, राजीव प्रताप सिंह नंदन, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, रामचरित्र वर्मा, अमरजीत पटेल, ...