बगहा, अक्टूबर 7 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। वीटीआर वन प्रमंडल दो के हरनाटाड़ वनक्षेत्र अंतर्गत लोगों पर हमला करने वाले बंदर को हरनाटाड़ वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को रेस्क्यू कर जंगल के अन्दर छोड़ दिया गया।इस संबंध में हरनाटाड़ वनक्षेत्र अधिकारी शिवकुमार राम ने बताया कि हरनाटाड़ वनक्षेत्र अंतर्गत एक बंदर द्वारा बच्चों और लोगों पर हमला कर दिया जाता था। तीन माह में बंदर द्वारा छह दर्जन से अधिक बच्चों व लोगों पर हमला कर दिया गया था। बंदर को रेस्क्यू करने के लिए वनकर्मियों की टीम कई दिनों से पिंजरा के साथ प्रयास में लगी थी लेकिन बंदर पकड़ में नहीं आ रहा था। सोमवार की दोपहर वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों पर हमला करने वाले बंदर को रेस्क्यू कर जंगल के छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...