बगहा, अक्टूबर 9 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटाड़ क्षेत्र में बंदरों के आंतक से लोगों को राहत दिलाने के लिए वन विभाग ने भी हमला करने वाले बंदरों को रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। हरनाटाड़ वनक्षेत्र अधिकारी शिवकुमार राम के नेतृत्व में वनपाल, वनरक्षी व वनकर्मियों की एक विशेष टीम हरनाटाड़ क्षेत्र के गलियों और छतों पर जाल, पिंजरा के साथ रेस्क्यू अभियान चला रही है। वनक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में दो दिनों के अन्दर हरनाटाड़ क्षेत्र में लोगों व बच्चों पर हमला करने वाले तीन बंदरों में दो बंदरों को सफल रेस्क्यू कर जंगल के अन्दर छोड़ दिया गया है तथा तिसरे बंदर का रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है।इस संबंध में हरनाटाड़ वनक्षेत्र अधिकारी शिवकुमार राम ने बताया कि हरनाटाड़ क्षेत्र में तीन बंदरों द्वारा लोगों व बच्चों पर हमला कर दिय...