नई दिल्ली, मई 17 -- भारतीय ग्राहकों के बीच स्कोडा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुई कार बिक्री की बात करें तो इसमें स्कोडा कइलाक (Skoda Kylaq) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। स्कोडा काइलाक ने इस दौरान कुल 5,364 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि स्कोडा ने अपनी एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलाक को साल 2024 के अंत में लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में कइलाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.99 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने हुए कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक खाली करने कंपनी दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट32% घट गई कुशाक की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स...