नई दिल्ली, जुलाई 1 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जून 2025 में अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने जून महीने में कुल 27,474 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल जून की तुलना में 40% की शानदार ग्रोथ है। इसमें से 25,752 यूनिट्स भारत में बिकीं और 1,722 यूनिट्स का निर्यात किया गया। टोयोटा की 8-सीटर इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) और फॉर्च्यूनर ने धमाल मचाया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति और टोयोटा ला रही 3 धांसू SUV, इनमें EV भी होगी शामिलइनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर बनीं ग्रोथ की रीढ़ टोयोटा की इस जबरदस्त सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ इसकी MPV और SUV रेंज का है। खासकर इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) और फॉर्च्यूनर (Fortuner) हैं, जो लगातार अपनी शानदार बिक्री से कंपनी को ऊंचाई पर पहु...