नोएडा, अक्टूबर 25 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-दो सोसाइटी के लोग बुनियादी सुविधाओं में कमी और प्रबंधन की लापरवाही को लेकर अपने फ्लैटों के आगे बैनर लगाकर नाराजगी जता रहे हैं। वहीं, निवासियों ने प्रबंधन कंपनी एमएस कलरफुल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मांग पूरी न होने पर एक नवंबर से प्रदर्शन करने की घोषणा की है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से लगातार शिकायतों के बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि रखरखाव, सुरक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बिगड़ती जा रही। इसके लिए निवासियों ने 24 अक्तूबर से सोसाइटी परिसर में बैनर लगाकर विरोध अभियान की शुरुआत कर दी हैं। यदि प्रबंधन ने समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो एक नवंबर से धरना शुरू किया जाएगा। लोगों ने यह ...