नोएडा, सितम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली फेज-2 के लोगों ने पजेशन व सुविधाएं न मिलने पर एनबीसीसी को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। लोगों का आरोप है कि पिछले 4 महीना से अधिक पजेशन लेटर के लिए खरीदार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष हरिश्याम ठाकुर ने बताया कि परिसर में 5 हजार से अधिक फ्लैट हैं, जिनमें से केवल 700 के करीब लोगों को ही पजेशन लेटर एनबीसीसी द्वारा दिया गया है। जबकि कोर्ट रिसीवर ने ज्यादातर लोगों के पजेशन लेटर एनबीसीसी को सौंप दिए हैं, जिन्हें एनबीसीसी के अधिकारी लोगों को नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लोग लगातार एनबीसीसी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। करीब 4 महीने से अधिक हो चुका है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। साथ ही...