बरेली, जुलाई 31 -- मीरगंज। गांव गांव में मच रहे चोरों के हल्ले से ग्रामीण सर्तक हैं। गांव में घुसने वाले हर अनजान व्यक्ति को संदेह की नजर से देख रहे हैं। नगरिया कल्यानपुर गांव में गुरुवार को कुछ लोगों ने संदिग्ध को घूमते देखा। उसके पास दो बड़े बैग थे। कुछ ही देर में संदिग्ध के गांव में होने की चर्चा पूरे गांव में होने लगी। लोगों ने संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस पहुंचने पर पकड़े व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया। एसओे प्रयाग राज सिंह ने बताया उसके पास मोबाइल नहीं है। पुलिस उसकी तस्दीक करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...