सहारनपुर, जून 6 -- सरसावा कस्बे एवं देहात में शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के बीच मनाया गया। कस्बे एवं देहात में जगह-जगह शरबत के छबील लगाकर लोगो की बुझाई गई। निर्जला एकादशी पर प्रकाश डालते हुए पंडित जी ने कहा कि हर माह दो एकादशी आती हैं, एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु निर्जला एकादशी पर निर्जल व्रत रहता है उसे 24 एकादशी व्रत का फल सहज ही प्राप्त हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...