रिषिकेष, अक्टूबर 9 -- सरस मेला 2025 के चौथे दिन गुरुवार को वन विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पंचायत में स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने समेत पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए काम करने को प्रेरित किया गया। मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद मैदान में दस दिवसीय सरस मेले के चौथे दिन सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने, ग्रामीण आवास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम करने समेत स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और पोषण संबंधी जानकारी दी गई। ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर दीक्षा राणा ने कहा कि पंचायत में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच बढ़ाने के लिए काम करना जरूरी है। आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए रोजगार के अवसर और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। ...