पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- गंगोलीहाट। जीआईसी भूलीगांव में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुक्रवार को एसडीएम यशवीर सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा व दायित्वधारी हेमराज बिष्ट ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल दफ्तरों से योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि गाँव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को उसका लाभ दिलाना है। इस दौरान राजस्व, समाज कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतों की भरमार रही,एसडीएम ने संबधित पटवारी व अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार,भगवान डोभाल,भगवान बिष्ट,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोलू पाठक,जिला पंचायत सदस्य रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...