नई दिल्ली, जुलाई 11 -- करण जौहर की लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरान कर दिया है। करण का पहले से काफी वजन कम हो गया है और उनकी कुछ तस्वीरों को देखकर फैंस उनको लेकर परेशान हैं। कुछ ने तो यह तक कह दिया है कि करण का ऐसा हाल वजन घटाने वाली दवा ओजेम्पिक के लेने से हुआ है। अब फिल्ममेकर ने इस पर अपनी बात रखी है और बताया कि हेल्दी हैं और उन्होंने इससे पहले खुद को इतना हेल्दी नहीं फील किया है।क्या बोले करण धड़क 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण ने कहा, 'मैं इंटरनेट पर पढ़ रहा था कि लोगों ने तो मुझे मार ही डाला था। लोग बोल रहे थे कि उसे क्या हो गया है, कौनसी बीमारी पाल रहा है ये करण जौहर। मैं सबको बताना चाहूंगा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं खुश हूं। इतना ही नहीं मैंने आज से पहले खुद को इतना हल्का नहीं महसूस किया है।'क्या है वजन कम होने की वजह करण ने आ...