दिल्ली, सितम्बर 26 -- बीती 14 सितंबर को दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां एक बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी की नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। इस घटना की आरोपी गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस ने कोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नवजोत सिंह को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने की बात कही थी, लेकिन गगनप्रीत ने उनकी मदद लेने से इनकार कर दी थी। नवजोत के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नवजोत को जानबूझकर दूर के अस्पताल ले जाया गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में हो रही थी। सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्क की अदालत के सामने दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों नवजोत को अस्पताल ले जाने के लि...