नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नवंबर 2025 में भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पहले जैसी चाहत नहीं दिख रही है। अक्टूबर के त्योहारों में जहां EV खरीदारी उफान पर थी, वहीं नवंबर में डिमांड थोड़ी ठंडी पड़ती नजर आई। ज्यादातर कंपनियों की सेल महीना-दर-महीना (MoM) गिरावट में रही, लेकिन रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाटा मोटर्स एक बार फिर EV सेगमेंट की बादशाह बनी रही, जबकि MG, महिंद्रा, किआ, BYD और हुंडई उसके पीछे रहीं। यह भी पढ़ें- BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आएगी मारुति ई-विटारा, 5-स्टार सेफ्टी, रेंज 543 KMनवंबर 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्रीEV मार्केट की बादशाह टाटा त्योहारों के बाद डिमांड कम हुई, लेकिन फिर भी टाटा ने 6,096 यूनिट बेचकर अपना 41% मार्केट शेयर बरकरार रखा। टाटा की दमदार EV रेंज इस प्रदर्शन का मुख्य कारण टियागो ईवी, पंच ईवी, ने...