समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर। पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। उसके बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोगों का कहना है कि आखिर इतने व्यस्ततम जगह पर अपराधियों ने कैसे इस तरह की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दिन में चार बार बैंक जाकर चेकिंग करनी होती है। लेकिन कैसे पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताकर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है इसपर शहरवासी सवाल उठा रहे है। लोगों ने बताया की लोकल लाइनर के बिना इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया नहीं दिया जा सकता है। इधर बैंक के नीचे साइबर कैफे में मौजूद कृष्ण कुमार ने बताया, ऊपर बैंक में लूट हुई इसकी हमे भनक तक नहीं लगी। पुलिस के आने के बाद हम लोगों को यह जानकारी मिली कि ऊपर बैंक में लूट हुई है। गो...