नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। एक दिसंबर से शुरू हुई विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना के तहत दूसरे दिन 102 लोगों ने पंजीकरण कराया और कुल 17 लाख से अधिक रुपये जमा कर बकाया बिल चुकाया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत पहली बार मूलधन में भी छूट दी जा रही है। बकायेदार कुल तीन महीनों तक चलने वाली इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। पहले दिन 147 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया। इनसे कुल 23.4 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया। इसी तरह दूसरे दिन 102 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। इनसे 17.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इनके 50 प्रतिशत बकाये को माफ कर दिया गया। दरअसल यह योजना अप्रैल से पहले लंबे समय से भुगतान न करने वाले और कभी भी भुगतान न करन...