महाराजगंज, सितम्बर 16 -- अड्डा बाजार। सोमवार की शाम अड्डा बाजार में आसमान कुछ रंग-बिरंगे गोल आकार में कुछ तेजी से उड़ता हुआ दिखा। इसका लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो में उसे ड्रोन बताया जा रहा है। कई लोग उसका पीछा करते हुए कोहरगडिया के पास गिरा दिया। उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। गुड्डू ठाकुर व सन्टू सिंह का कहना है कि दर्जनों लोगों ने वीडियो बनाया है। अड्डा बाजार चौकी प्रभारी मनीष तिवारी का कहना है कि पुलिस चौकी पर उसकी जांच की गई। वह खिलौना निकला। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...