नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश बाइक फिसलने से नीचे गिर गए। इस बीच डिलीवरी ब्वॉय के पीछा करने और शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे में रहने वाला शिवम जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की रात एक सोसाइटी में कुछ सामान की डिलीवरी देने जा रहा था। साईं मंदिर के समीप बाइक सवार तीन बदमाश उसका मोबाइल झपटकर भाग निकले। पीड़ित ने इनका पीछा किया और शोर मचा दिया। इस बीच कुछ दूर आगे जाकर बदमाश बाइक फिसलने से नीचे गिर गए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को घेर लिया और इनकी जमकर धु...