चम्पावत, मई 13 -- पाटी के ग्रामीणों ने अस्पताल रोड में किए जा रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डामरीकरण जांच की मांग को लेकर तहसीलदार के जरिए डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पाटी अस्पताल सड़क में इन दिनों डामर किया जा रहा है। कहा कि सड़क में बिना सुपर एलिवेशन के रात्रि के समय और बारिश में डामरीकरण किया जा रहा है। लोगों के बार बार कहने पर भी डामरीकरण में कोई सुधार नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से सड़क में जल भराव होने के कारण डामर में दरार पड़नी शुरू हो गई हैं। उनका कहना है कि यह सड़क पीएचसी पाटी, डिग्री कॉलेज, बीईओ कार्यालय, पशु चिकित्सालय, जल संस्थान कार्यालय सहित दर्जनों गांवों को ...