गढ़वा, सितम्बर 23 -- सगमा। मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ ही सोमवार से शुरू हो गया। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना कर लोगों ने सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की उत्साह देखते ही बन रही है। प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न नदियों से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पंडाल, मंदिर व घरों में स्थापना की। पूरा इलाका या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता..समेत अन्य मंत्रों व श्लोकों से भक्तिमय होगया। प्रखंड मुख्यालय में सर्वोदय विकास संघ सगमा, जय मां दुर्गा क्लब शारदा समेत विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मौके पर विभिन्न पूजा कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...