चम्पावत, जून 23 -- टनकपुर। ग्रामीणों ने दुग्ध उत्पादन फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। आमबाग स्थित दूध उत्पादन फैक्ट्री से हो रहे वायु और मृदा प्रदूषण से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान को मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में कृपाल पंत, दीपक पचोली, हयात बिष्ट, विनोद चौड़ाकोटी, पूरन आर्य, गौरव भट्ट, मोहिनी देवी, कैलाश पंत, हरीश खर्कवाल, सुरेश पंत, कैलाश कलौनी, चंद्र मोहन जोशी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...