चक्रधरपुर, नवम्बर 8 -- चक्रधरपुर।शहर के लाल गिरजा के पास स्थित चक्रधरपुर रेलवे कालोनी के आदिवासी मित्र मंडल से एनएच-75 को जोड़ने वाली सड़क पर रेलवे के द्वारा गेट लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। खासकर आदिवासी मित्रमंडल के सदस्यों एवं भाजपाईयों ने शनिवाप को गेट के पास पहुंचकर रेलवे के सबंधित अधिकारियों से गेट बंद न करने या यहां पर दरवाजा न लगाने का अनुरोध किया। लोगों का तर्क था कि अरसों से इस सड़क से होकर पोटका, लाल गिरजा एवं शहर के आसपास गांव के लोग रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल, रेलवे स्कूल, डीआरएम कार्यालय सहित रेलवे कालोनी स्थित मंदिरों एवं अन्य संस्थाओं में आवागमन करते हैं। लिहाजा इस सड़क को बंद कर दिए जाने से लोगों को काफी दिक्कत होगी। साथ ही रेलवे कालोनी एवं शहरी क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं को भी संत जेवियर, केवी आदि स्कूलों ...