लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- शनिवार सुबह अज्ञात अराजक तत्वों ने तमोलिनपुरवा बंधे का एक पाट काट दिया। इससे निकले पानी के तेज बहाव ने आसपास के खेतों को भरना शुरू कर दिया। पड़ोसी गांवों के परेशान लोगों ने प्रधान को इसकी सूचना दी। इसके बाद बंधे के कटे हिस्से को बंद करने की कोशिश की जा रही थी। निघासन ब्लाक के तमोलिनपुरवा बंधे का एक सिरा शनिवार सुबह अचानक कटने के बाद ग्रामीणों में डर पैदा हो गया। पहले से ही बाढ़ के कहर से जूझ रहे गांवों में लोगों की चिंता इतना और पानी बाहर निकलने को लेकर बढ़ गई। लोगों ने यह हरकत नाले के पिछले सिरे के किसी गांव के लोगों की होने की आशंका जताई जिनके यहां बंधा बनने के बाद पानी जल्दी नहीं निकल पा रहा है। लोगों का कहना था कि शारदा की बाढ़ से वैसे भी खेतों में लगी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। घरों में पानी घुसने से जिंदगी बसर क...