चतरा, मई 8 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा जिला मुख्यालय का हृदय स्थल केशरी चौंक पर बस एक ही चर्चा लोगों की जुबान पर थी। सभी समुदाय के लोगों ने हिन्दुस्तान के इस कार्रवाई को बहादुर वाली कार्रवाई बताया। हिन्दुस्तान अख्बार के पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा और रितिक कुमार जब हिन्दुस्तान के द्वारा पाकिस्तान पर स्ट्राइक का रिएक्शन लेने पहुंचे तो लोगों की जुबान पर बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही प्रशंसा कर रहे थे। केशरी चौंक के समीप स्थित बंगाली होटल में सुबह में खुब भीड़ होती है। यहां आये लोग नास्ता कर रहे थे, समय था सुबह का 7 बजे। नाश्ता करते करते पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह रहे थे। लोगों का कहना था कि इस स्ट्राईक के पाकिस्तान मानने वाला नहीं है। पाकिस्तान पर इससे भी बड़ा स्ट्राइक कर होस ठिकाने लगाना चाहिए। लोगों ने हिन्दुस्तान के उन जा...