नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- टाटा मोटर्स की न्यू जेनरेशन कारों में से एक टाटा कर्व (Tata Curvv) लॉन्च के पहले से ही काफी चर्चा में थी, लेकिन अब बिक्री के मोर्चे पर मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवंबर 2025 के आंकड़े बताते हैं कि इस SUV-कूपे स्टाइल कार की डिमांड में तेज गिरावट आई है और यह कंपनी के लिए एक चेतावनी भरा ट्रेंड बनता जा रहा है। इस एसयूवी ने YoY सेल में 79% की गिरावट दर्ज की है। आइए इस एसयूवी की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के इन 6 मॉडल ने लूट लिया मार्केट, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनींटाटा कर्व की बिक्री में 79% की गिरावट ऊपर दिए गए चार्ट से पता चलता है कि पिछले साल नवंबर 2024 में टाटा कर्व (Tata Curvv) ने 5,101 यूनिट बेचकर एक रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन, नवंबर 2025 में इसकी बिक्री घटकर सिर्फ 1,094 यूनिट रह...