नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हुंडई (Hyundai) की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार आयनिक 5 (Ioniq 5) लॉन्च के बाद से ही अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में रही है। लेकिन, अब इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सितंबर 2025 में कंपनी ने इसकी सिर्फ 6 यूनिट्स बेची है। अगस्त 2025 के मुकाबले इस की बिक्री में 57.14% की भारी गिरावट दर्ज की गई है। आइए इस ईवी की पिछले 6 महीने की बिक्री डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल!पिछले 6 महीने से हुंडई आयनिक 5 की बिक्री ऊपर दिए गए चार्ट में पिछले 6 महीने की हुंडई आयनिक 5 की बिक्री रिपोर्ट दी गई है, जिससे स्पष्ट है कि जुलाई 2025 में आयनिक 5 (Ioniq 5) की बिक्री चरम पर थी, वहीं अब लगातार गिरावट देखने...