पटना, नवम्बर 10 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के लोग जंगलराज के रूप में अमावस्या की रात देख चुके हैं, अब एनडीए सरकार में उन्हें पूर्णिमा की रोशनी दिखाई दे रही है। एनडीए सरकार में बिहार विकास के पथ पर चल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को पार्टी के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राजद खुद भी भ्रमित है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव जनवरी से घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। अब तक कई बार वे घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। जनता जानती है कि लालू प्रसाद का परिवार लूटने, अराजकता, भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक सड़कों को देखा जाए तो जिस बिहार में आठ हजार किलोमीटर सड़क नहीं थी, वहां करीब 1.50 लाख किलोमीटर सड़क बनी है। आज बिहार के 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। गंगा ...