नई दिल्ली, मई 1 -- TVS मोटर कंपनी ने अप्रैल 2024 में 16% की शानदार ग्रोथ मिली। कंपनी ने सालभर पहले अप्रैल 2024 में 383,615 यूनिट बेची थीं। जो अप्रैल 2025 में बढ़कर 443,896 यूनिट हो गई हैं। यानी सालभर के अंतर में कंपनी ने 60,281 यूनिट बेच डालीं। इस दौरान कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स में 15% की ग्रोथ देखने को मिली। अप्रैल 2024 में कंपनी ने 374,592 यूनिच बेचीं, जो अप्रैल 2025 में बढ़कर 430,330 यूनिट पर पहुंच गई। कंपनी को डोमेस्टिक सेल्स में 7% की ग्रोथ मिली। उसने अप्रैल 2024 में 301,449 यूनिट बेची थीं। जबकि अप्रैल 2025 में कंपी की घरेलू सेल्स बढ़कर 323,647 यूनिट तक पहुंच गई। कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 59% की ग्रोथ मिली। अप्रैल 2024 में कंपनी ने 17,403 यूनिट बेची थीं, जो अप्रैल 2025 में बढ़कर 27,684 यूनिट हो गई। यह भी पढ़ें- फीका रहा ...